चौपाल : खाई में लुढ़की जेसीबी आज की खबर, दबने से परिचालक की मौके पर मौत - hindi news
[ Download Full Video]
शिमला : चौपाल-नेरवा मार्ग पर खगना पुल के समीप एक जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके नीचे दबने से मशीन के परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 12 बजे जेसीबी मशीन (एचपी 82-1363) चौपाल से खगना पुल की तरफ जा रही थी। इस दौरान चालक द्वारा नियंत्रण खोने से जेसीबी लुढ़क कर पहाड़ी से नीचे जा गिरी। मशीन के परिचालक की इसके नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मुनीश कुमार पुत्र शेर सिंह, गाँव भुसल,डाकघर पन्थल जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मृतक निजी जेसीबी मशीन में बतौर हेल्पर यानी परिचालक कार्य करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पंहुच गया व स्थानीय लोगों के सहयोग से अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मशीन को उठा कर शव को इसके नीचे से निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चौपाल अस्पताल लाया गया है, जहां पर परिजनों के पंहुचने पर मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव को उनके हवाले कर दिया जाएगा।
पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
[ Download Full Video]
शिमला : चौपाल-नेरवा मार्ग पर खगना पुल के समीप एक जेसीबी मशीन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके नीचे दबने से मशीन के परिचालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार को करीब 12 बजे जेसीबी मशीन (एचपी 82-1363) चौपाल से खगना पुल की तरफ जा रही थी। इस दौरान चालक द्वारा नियंत्रण खोने से जेसीबी लुढ़क कर पहाड़ी से नीचे जा गिरी। मशीन के परिचालक की इसके नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान मुनीश कुमार पुत्र शेर सिंह, गाँव भुसल,डाकघर पन्थल जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। मृतक निजी जेसीबी मशीन में बतौर हेल्पर यानी परिचालक कार्य करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पंहुच गया व स्थानीय लोगों के सहयोग से अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मशीन को उठा कर शव को इसके नीचे से निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चौपाल अस्पताल लाया गया है, जहां पर परिजनों के पंहुचने पर मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव को उनके हवाले कर दिया जाएगा।
पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment