loading...

Wednesday, May 6, 2020

औरतों की आड़ में छुप कर हमला करने वाला,हिजबुल सरगना मरा कुत्ते की मौत

औरतों की आड़ में छुप कर हमला करने वाला,हिजबुल सरगना मरा कुत्ते की मौत

today news
today news


रविवार को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया 

गया। लेकिन इस एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल और मेजर समेत 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। इस मुठभेड़ में शहीद हुए लोगों में सेना के 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक 

News

कमांडो भी शामिल थे।
इसके बाद हंदवाड़ा जिले में सोमवार को एक बार फिर

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की वारदात को अंजाम दिया। आतंकियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में सीआरपीएफ की एक पट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की। इस हमले 

में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए। इस हमले में शामिल एक आतंकी को मार गिराया गया।

औरतों की आड़ में छुप कर हमला करने वाला,हिजबुल सरगना मरा कुत्ते की मौत


पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।  हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर 

रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) को एनकांउटर में ढेर कर दिया गया है। इसे हंदवाड़ा (Handwara Encounter) में भारतीय जवानों की शहादत का बदला माना जा रहा है। पुलवामा में जारी एनकाउंटर के बीच श्रीनगर में मोबाइल और 

इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। इसके अलावा अवंतिपोरा के शरशाली खिरयू में भी दो आतंकियों को मार गिराया गया है।

Aaj ki khabar 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। अवंतिपोरा में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकी मार गिराए हैं जबकि 

पुलवामा के बेगीपोरा में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू की तलाश में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर रखी थी। इसके बाद खबर मिली कि सुरक्षाबलों ने रियाज नायकू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि आनी बाकी है।

Today news 

कौन था रियाज नायकू
भारतीय सेना ने उसके सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम रखा था। उसने घाटी में लंबे समय से दहशत फैला रखी थी। सब्जार 

बट की मौत के बाद रियाज को हिज्बुल का कमांडर बनाया गया था। बुरहान वानी के बाद वह घाटी में आतंंक का नया पोस्टर बॉय बन गया था। रियाज बुरहान वानी के कोर ग्रुप का मेंबर था 

और बुरहान के मारे जाने के बाद उसे ही टॉप कमांडर बनाए जाने की चर्चा थी। पिछले साल उसने धमकी भरा ऑडियो जारी किया था। वीडियो में उसने घाटी में जेल स्टाफ पर हमले की धमकी दी थी।

रात से जारी है एनकाउंटर
सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद

औरतों की आड़ में छुप कर हमला करने वाला,हिजबुल सरगना मरा कुत्ते की मौत


ऑपरेशन शुरू हुआ।मंगलवार रात 11 बजे ऑपरेशन शुरू किया और रात 12.15 बजे आतंकियों से मुठभेड़ शुरू हुई। इस 

जगह पर करीब 14-15 घर हैं, जहां से नागरिकों को पहले सही सलामत बाहर निकाल लिया गया था। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Today news 

No comments:

Post a Comment

Disqus Shortname

sigma-2

Boxed Width - True/False

Comments system

[blogger][disqus][facebook]

Ticker

6/recent/ticker-posts

Slider

Post Top Ad

Music

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings
image